Best personal loan app: दोस्तों आज हम ऐसे दौर मैं है जहां हम कुछ मिनट में अपने फोन से तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं, जी हां हमें ना कहीं जाने किसी जरूरत है और ना ही किसी इनकम प्रूफ की बस अपने फोन से कुछ आसान से स्टेप पूरे करके हम तुरंत Personal Loan ले सकते हैं।
लेकिन हमें यह जानना होगा कि हमारे लिए best personal loan app कौन सा है क्योंकि लोन एप अगर सही नहीं होगा तो अब खोलो नहीं मिलेगा साथ ही अपने लालच दिखाई तो आपको ठगी का शिकार भी होना पड़ेगा इसलिए सबसे पहले जाने best personal loan app कौन-कौन से हैं।
Best Personal Loan App से लोन लेने के कुछ फायदे
- यहां लोन लेने के लिए income प्रूफ नहीं देना होगा।
- कोई सिक्योरिटी, कोई गारंटी नहीं देनी होगी लोन के लिए
- घर बैठे 3000 तक लोन लेकिन शुरू में बहुत छोटा होता है।
- कम CIBIL पर भी लोन मिल जाएगा लेकिन negative में नहीं होना चाहिए।
- लोन कुछ मिनट में अप्रूवल के बाल खाते में आ जाता है।
- सिर्फ आधार और पैन कार्ड के ऊपर लोन मिल जाता है
- कभी-कभी बैंक स्टेटमेंट की जरूरत भी पड़ सकती है
- यहां लोन के भुगतान के लिए 2 से 36 महीना तक का समय भी मिलता है।
- महिला हो या पुरुष सभी लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
- आप किसी भी जब प्रोफेशन में आपको लोन मिल जाएगा।
- लोन रिकवरी के लिए बार-बार कॉल नहीं आता है।
बेस्ट पर्सनल लोन ऐप कौन-कौन से है | Which is Best Personal Loan App
1. क्रेडिटबी ऐप (KreditBee)-India’s best personal loan app
इस ऐप को खास कर युवा पेशेवरों के लिए बनाया गया है। यह भारत का सबसे Best Loan Wala App में एक है क्योंकि इस ऐप में सिर्फ कुछ ही मिनट में ₹1000 से लेकर₹500000 तक की राशि का लोग ले सकते हैं। इस एप्पल लोन लेने के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
लोन लेने की सारी प्रक्रिया online होती है और इसमें कुछ ही दस्तावेज देने की जरूरत होती है। कम से कम ₹10000 प्रतिमाह कमाने वाला कोई भी व्यक्ति इस app पर लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
एक बार लोन की application स्वीकृत होने पर लोन की राशि कुछ मिनट में आपके Bank account में जमा होती जाती है। युवा श्रेणी के बीच आज के समय में यह लोन लेने के लिए सबसे पसंदीदा ऐप बन चुका है।
2. मनी व्यू लोन ऐप ( Money View)-पैसा सीधे बैंक खाते में
अगर आपको आपात स्थिति में किसी कारणवश urgent loan की जरूरत है तो यह ऐप लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया ऐप है। 3 महीने से लेकर 5 सालों के भीतर इस ऐप द्वारा लिया गया लोन चुका सकता है। इस ऐप में हम लोन आसान किस्तों के रूप में भी चुका सकता है।
लोन लेने के लिए सारी प्रक्रिया online और पेपरलेस होती है। एक बार आपके द्वारा submit किया गए दस्तावेजों के स्वीकृत होने के उपरान्त आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन प्राप्त कर सकते हैं। बहुत कम समय में यह आप भारत के बहुत सारे शहरों में फैल चुका है।
3. प्रेसेंस लोन ऐप | PaySense Loan App
अगर आपके पास आधार और पैन कार्ड है और हर महीने आपके पास आय कहां जरिया है तो आप PaySense Loan App सेबी घर बैठे तुरंत easy personal loan ले सकते हैं ये लोन ऐप भी 2016 से ही लोन दे रहा है, भारत के 60 प्लस शहरों में सभी working पुरुष और महिला अपने फोन से घर बैठे लोन ले सकते हैं,
ये लोन ऐप आपको कुछ ही मिनट में आपका लोन का अप्रूवल देता है और बस अगले मिनट में पैसे आपके खाते में होते हैं भुगतान अगर आप समय पर करते हैं तो आपका CIBIL धीरे-धीरे बढ़ता है, इस लोन एप से आप 5 लाख तक instant loan ले सकते हैं, अचानक पैसों की जरूरत हो तो आप इस ऐप से भी लोन ले सकते हैं।
4. धनी लोन ऐप|Dhani Loan App
अगर आपका CIBIL ठीक है आई का मंथली जरिया हैं और आप एक भारतीय नागरिक है उम्र कम से कम 18 है तो आप ले सकते हैं Dhani App से, लोन यहां लोन के लिए आपको सिर्फ तू डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, धनी आपको देता है 5 लाख तक का एडिट लाइन लोन जिसके लिए आपको बस एक बार अप्रूवल लेना होगा और इस बार-बार आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
धनी लोन ऐप आपको रोजाना 2500 की लिमिट देता है जिसका इस्तेमाल इनके द्वारा दिया गए Dhani one freedom card के जरिए आप कर सकते हैं इस ऐप में आपको जो इनिंग fee भी देनी होगी और लिमिट बढ़ाने के लिए भी subscription लेनी होगी इस कार्ड से transaction पर थेरो Discounts और कैश बैंक भी मिल सकते हैं
5. ट्रूबैलेंस लोन ऐप|True Balance Loan App
आधार और पैन कार्ड से तुरंत पर्सनल लोन लेने के लिए best personal loan app हे true balance जिसकी मदद से आप 50000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का इनकम भी नहीं देना होगा,
ट्रू बैलेंस NBFC रजिस्टर लोन एप है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं अगर आपकी उम्र कम से कम 21 साल है आपके पास इनकम का source है और आपका CIBIL ठीक है शुरू में हो सकता है आपको छोटा लोन मिले लेकिन मुक्तन के साथ ए धीरे-धीरे बढ़ता जाता है अचानक लोन की जरूरत इस लोन एप से पूरा किया जाता है।
6. पेटीएम लोन ऐप| Paytm loan app (मात्र 10 मिनट मेंपे personal loan)
Paytm आज के समय में एक प्रचलित भुगतान ऐप बन चुका है। लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि paytm पर हम लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। Paytmएक पेशेवर ऐप है इसलिए यह ऐप हमें क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन प्रदान करता है। इसके लिए आपके Paytm account की KYC होना जरूरी है।
अगर आपको पर्सनल लोन लेने के लिए Best app चाहिए तो आप बंद करके Paytm loan एप्लीकेशन install करिए और mobile से 3 लाख तक का instant loan प्राप्त करिए।