दोस्तों जिंदगी पैसों की जरूरत का कभी भी पढ़ सकती है चाहे हमारी आय कितनी भी हो ऐसे में अगर इनकम प्रूफ नहीं है तो इसके लिए साधन कम है, लेकिन फिर भी घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि यहां मैं आज आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप घर बैठे 40000 का लोन फोन से घर बैठे कैसे ले सकते हैं।
कमल तो ये है की आपको 40000 का लोन लेने के लिए किसी भी तरफ का इनकम प्रूफ या गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी सिर्फ आपको जरूरत होगी एक फोन की और आपके डॉक्यूमेंटस कि जैसे कि आधार और पैन कार्ड बिना घर गए कुछ ही मिनट में आप संपर्क के लोन जरूर ले पाएंगे।
आगे बढ़ने से पहले यह जरूर जान लीजिए कि हम यहां 40000 का लोन लेने के लिए जिस प्रक्रिया अपनाने वाले हैं इसमें बैंक के मुकाबले हमें ज्यादा ब्याज दर देना होगा लेकिन अगर तुरंत पैसों की जरूरत है तो यह जरिया कारगर साबित सकता है।

Instant 40,000 Loan कैसे ले
यहां हम 40000 का लोन लेने के लिए लोन एप (Loan App) का इस्तेमाल करने वाले हैं। लोन ऐप( Digital Fintech) संस्था है जो (NBFC) रजिस्टर और RBI द्वारा approved है ऐसे में अगर आपको तुरंत पैसों की जरूरत है तो इन लोन एप को अपने फोन में इंस्टॉल करके आपको आदर और पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हुए सिर्फ केवाईसी करना होता है।
अगर आप यज्ञ है तो इन लोन एप से 40000 का लोन आसानी से मिल जाता है। इसके साथ ही भूखतान के लिए आपके लोन के हिसाब से कम से कम 30 दिन और ज्यादा से ज्यादा 6 महीनो तक का समय देती है।
Instant Personal Loan पूरी तरह से बिना किसी गारंटी के होता है इसलिए इन पर ब्याज भी ज्यादा लगता है जो की सालाना तकरीबन 30% के हिसाब से होता हैl साथ ही इन लोन एप का कहना होता है कि यह ब्याज आपके क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से कहीं बार कम भी हो जाता है। आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) अगर अच्छा है तो आपको तुरंत लोन की मंजूरी दे दी जाएगी।
योग्यता
- आवेदक की उम्र 18 से 55 तक होनी चाहिए
- आय का जरिया (Income Source) होना चाहिए।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी
- सेविंग अकाउंट के साथ इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत पड़ सकती है
- आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत होगी
आवश्यक Documents
- ID proof -पैन कार्ड
- Address proof -आधार कार्ड
- Photo -इन लोन अप का इस्तेमाल करके आप सेल्फी दे सकते हैं
ब्याज और शुल्क | Interest Rate and Fees
- ब्याज दर सालाना 22 से 34% तक होता है
- पूरे लोन की प्रोसेसिंग फी 5% तक हो सकती है।
- देर से भुगतान करने के पर Late Charges भी देना होगा जो आपके लोन पर रोजाना के हिसाब से लगता है
- सभी charges के ऊपर 18% का GST आपको अलग से देना होता है।
Instant Personal लोन के फायदे
- घर बैठे बिना कहीं गए फोन से 40000 का लोन आसानी से लिया जा सकता है।
- बिना इनकम प्रूफ गारंटी और सिक्योरिटी के ये लोन सिर्फ आपको KYC डॉक्यूमेंट पर मिल जाता है।
- लोन के लिए पहले को ही भूखतन नहीं करना होता है।
- आप किसी भी जब प्रोफेशन में हो आपको तुरंत लोन मिल जाएगा।
- किसी भी जरूरत के लिए तुरंत लोन ले सकते हैं।
- 40000 का लोन आपको बस 5 मिनट से भी कम समय में मिल जाता है
- बुगाटी के लिए आसान और EMI के सुविधा
- किश्त का भुगतान समय पर करने पर सिबिल स्कोर भी बढ़ता है।
- पूरे भारत में कहीं भी बैठकर आप यह लोन ले सकते हैं।
- 24 घंटे में कभी भी आप तुरंत फोन से लोन अप्लाई कर सकते हैं।
Instant Loan देने वाले प्रमुख Apps
- MoneyView – 40,000 तक लोन
- CASHe – Instant Loan App
- Kissht – 60,000 से 80,0000 तक लोन
- InstaMoney Personal Loan
- RupeeRedee – लोन Without CIBIL Score
तुरंत 40,000 Personal Loan कैसे मिलता है
- ऊपर दिए गए किसी भी लोन ऐप कि अपने फोन में इंस्टॉल करें।
- मोबाइल नंबर से एक बार OTP डालकर रजिस्टर करें।
- आगे KYC करने के लिए आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल करें और बैंक डिटेल्स डालें।
- कुछ ही देर में आपको लोन का ऑफर मिल जाएगा, आप को जितने amount की जरूरत है वह चुनिए।
- अब ऑफर मिलते ही आप उसे लोन को आधार OTP के जारीये confirm करें
- आपका लो अब कुछ ही देर में अप्रूवल के बाद आपके खाते में आपको मिल जाएगा